ग्रेटर नोएडा: जीएन ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज छात्रों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए गए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया। टैबलेट व स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र डिजिटल रूप से सशक्त बनेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर मिल पाएंगे। बीते दिनों राज्य के विश्वविद्यालयों को अपने संबद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्रों की जानकारी तैयार कर जिलाधिकारियों के कार्यालयों को भेजने का निर्देश दिया गया था। तैयार की गई लिस्ट के आधार पर ही महाविद्यालयों में टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है।

आज जीएन ग्रुप ऑफ कॉलेज में बीबीए, बीसीए, डिप्लोमा, लॉ, फार्मेसी, एमबीए के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए गया है। इस अवसर पर जीएन ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री बिशन लाल गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में जीएन ग्रुप के छात्र छात्राओं को इस स्कीम के अंतर्गत स्मार्टफोन व टैबलेट के लिए पात्र बनाया गया।

इस मौके पर जीएन ग्रुप के चेयरमैन श्री बिशन लाल गुप्ता, डायरेक्टर जनरल जीएन ग्रुप डॉक्टर शरद अग्रवाल, डीन एमबीए डॉक्टर सुरेश कुमार शर्मा, डायरेक्टर डिप्लोमा डॉक्टर हरेन्दर नागर, डीन जीएनआईएम श्री यतेंद्र नागर, डायरेक्टर एडमिशन डॉ० रूचि जैन, एचओडी लॉ शालु त्यागी आदि उपस्तिथ थे।