Mamata Banerjee On BJP: 31 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने TMC कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार को मिलावटी करार दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार नोटबंदी जैसे फैसलों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का गलत प्रबंधन कर रही है।
केंद्रीय एजेंसियों का भी दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा केंद्र सरकार विपक्ष को चुप कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव में के सत्ता में लौटने पर भी प्रश्न चिह्न लगाए।
ममता ने कहा, देश भर में बीजेपी के लिए “नो एंट्री” होगी। 2024 के चुनावों पर बोले हुए उन्होंने आगे कहा कि, “पुरुलिया और बंगाल की मिट्टी ने लोगों के लिए लड़ने की ताकत़ दी है। जब लोगों के लिए काम करने की बात हो तो मैं किसी से नहीं डरती। 2024 में मैं पूरी ताक़त के साथ लड़ूंगी। भाजपा की नफ़रत और हिंसा की राजनीति को भारत में एंट्री नहीं मिलेगी।”
ममला बनर्जी ने भारतीय जनता पाटी पर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा बीजेपी विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही है।
बंगाल में कोयला तस्करी मामले में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुचिरा बनर्जी भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
(BY: VANSHIKA SINGH)