अमिताभ और शाहरुख के फैंस बेसब्री से डॉन 3 को इंतजार कर रहे हैं. डॉन 3 की चर्चाएं भी काफी तेज हैं. वहीं हाल ही में अमिताभ ने जो तस्वीर शेयर की है उससे लगता है कि बहुत जल्द इस फिल्म पर काम शुरू होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार डॉन के इस सीक्वल में अमिताभ और शाहरूख दोनों नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक ये सिर्फ एक अफवाह है क्योंकि इसपर कोई आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है. अमिताभ के द्वारा फोटो शेयर करने के बाद उनके और शाहरुख के फैस के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल जो तस्वीर अमिताभ बच्चन ने शेयर की है वो एक थ्रो बैक तस्वीर है जिसमें वो डॉन के पोस्टर पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. और इसी दौरान अमिताभ के पास ही किंग खान भी ब्लैक सूट में खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में बिग बी और किंग खान अपने फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म डॉन 1978 में रिलीज हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. और तब ये फिल्म ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई थी. जिसके बाद डॉन 2 में किंग खान लीड रोल में नजर आए. जिसके बाद फैंस को इंतजार है डॉन 3 का. वहीं अमिताभ की इस पोस्ट ने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब सवाल किए, और अब कयास भी यही लग रहे हैं कि बिग बी और किंग खान इस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं.
फिलहाल डॉन 3 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. हालांकि डॉन 3 को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. साल 2019 में एक खबर ये भी आई थी कि डॉन 3 के लिए शाहरुख खान में इंकार कर दिया है. खैर इस फिल्म को लेकर सस्पेंस बरकरार है. देखना होगा कि डॉन 3 का सस्पेंस कब खत्म होगा.