सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के देसी अंदाज का हर कोई दिवाना है, आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनका डांस करने के देसी अंदाज के कारण ही वो आज लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. और अब हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज किया गया है. इस हरियाणवी गाने का टाइटल है छोरा मेरी जान से.
छोरा मेरी जान से गाने में सपना चौधरी एकबार फिर अपना देसी अंदाज दिखाती नजर आ रही है. इस गाने में उन्होने एक बार फिर सुट पहनकर कहर ढाया है. गाने के रिलीज होते ही ये वायरल भी हो गया. सपना के फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में सपना एक लड़के के प्यार में पागल सी नजर आ रही है. और पूरे गाने में सिर्फ आकाश खत्री पर ही सपना चौधरी की नजरे टिकी हुई हैं. सपना का देसी लुक ऊपर से हरियाणवी गाना. जिसने ना सिर्फ फैन्स के बीच क्रेज को पैदा किया बल्कि फैंस के दिलों में एकबार फिर अपनी जगह बना ली.
इस गाने की जानकारी सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. सपना ने इंस्टाग्राम पर इस टीजर शेयर किया और लिखा ‘प्यार हासिल करने से कही बेहतर होता है वो सफर जब आप किसी के हो चुके होते हो औऱ उसे पता भी नही होता, ऐसे ही मीठे खुशनुमा अहसास की कहानी है ये गीत छोरा मेरी जान से, उम्मीद है आपको गाना अच्छा लगेगा औऱ बाकी गानो की तरह आप भरपूर प्यार औऱ आशीर्वाद देंगे.’
फिलहाल सपना चौधरी का ये गाना आपको कैसा लगा कमेंट्स के जरिए जरुर बताएं.