नई दिल्ली: जुलाई का महीना शुरु होने से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं एक और अच्छी ख़बर सामने आई है। देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 198 रुपए की कटौती की है। ये कटौती अभी केवल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है। बता दें कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है।
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दामों में हुई इस कटौती के बाद देश कि राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपए से घटकर 2021 रुपए हो गई है। ज्ञात हो कि पिछले महीने भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई थी, गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलेंडर के दाम 136 रुपए तक घटाए थे।
बता दें कि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडाइज्ड (non-subsidized) सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपए है। मुंबई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1002.5 रुपए है, जबकि कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,029 रुपए है और चेन्नई में 1018.5 रुपए है।
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 182 रुपए कम हुए हैं। यहां अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 2,140 रुपए हो गई है जो पहले 2,322 रुपए थी। मुंबई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर अब 1,981 रुपए हो गई है जो पहले 2,171.50 रुपए थी। मुंबई में 190.5 रुपए की कटौती हुई है। चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 187 रुपए की कटौती हुई है। चेन्नई में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2,186 रुपए में मिलेगा जो पहले 2,373 रुपए में मिलता था।