Mumbai: लगातार चल रहे डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर अभी विवाद थमा भी नहीं था की इसी बीच इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। उनकी पोस्ट में कुछ लोग शिव-पार्वती के गेटअप में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना ने इस पोस्ट में यह जिक्र नहीं किया है कि फोटो उनकी फिल्म से जुड़ा है या किसी और जगह का है। उन्होंने पोस्ट में केवल elsewhere लिखा यानी कहीं और।
वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि लीना केवल नफरत फैला रही हैं.
भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा- आप मानसिक रूप से बीमार हो चुकी हैं, आपको इलाज की जरूरत है।
लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर किया था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।

पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।