पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सीएम मान ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर एक निजी समारोह में डॉ गुरप्रीत कौर से विवाह रचाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के सांसद राघव चड्ढा समारोह में शिरकत किए.
बता दें की दूल्हे बनें सीएम भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। आप इन तस्वीरों में साफ – साफ देख सकते हैं कि सीएम मान और डॉ गुरप्रीत कौर साथ बैठे हैं. दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. डॉ गुरप्रीत कौर जहां लाल जोड़े में हैं तो वहीं सीएम मान पीली पगड़ी और गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहने हैं.सीएम मान ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर एक निजी समारोह में डॉ गुरप्रीत कौर से विवाह रचाया.




हर कोई इस वक्त जानना चाहता हैं की आखिर सीएम भगवंत मान की शादी में और कुछ क्या खास हैं तो चलिए आपको बतातें हैं-
जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में पूरी तरह से वेज खाने की व्यवस्था की गई. मेन्यू में कई तरह की सब्जियों और मिठाई की व्यवस्था की गई. शादी में आए मेहमानों के लिए सब्जियों में कड़ाही पनीर, मशरूम प्याज, खुबानी स्टफ कोफ्ता, कलोंजी वाले आलू, वेजिटेबल जलफ्रेजी, चना मसाला, तंदूरी कुल्चे, दाल मखनी रखी गई. इसके अलावा मिठाई में मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, ड्राई फ्रूट राबड़ी, हॉट गुलाब जामुन रखा गया.