Noida News: नोएडा में आयकर विभाग ने एनबीसीसी (NBCC) के पूर्व अधिकारी D.K. Mittal के आवास पर छापेमारी की है. यह छापेमारी सेक्टर-19 में की गई है. आपको बता दे की एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल नोएडा के सेक्टर 19 के A ब्लॉक में परिवार के साथ रहते हैं. D.K. Mittal के आवास से आयकर विभाग ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और आभूषण बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की टीम शुक्रवार से ही एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के आवास पर छापेमारी कर रही है. टीम ने पैसे गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगवाई है. पुलिस की मौजूदगी में पैसे की गिनती की जा रही है. आब बात यह है की उनके पास करोड़ों रुपये कहां से आए इसकी जांच की जा रही है.
नोएडा में एमओयू का ‘फर्जी खेल’ खत्म: जमीन डकार कर बैठे उद्योगपतियों पर गिरी गाज, 76 प्लॉट निरस्त!
Noida industrial plots: नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक विकास को रफ्तार देने और भू-माफियाओं पर नकेल कसने...






