मध्य प्रदेश की राजधानी में लगातार बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. जिसके कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. इस बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की भी पोल खोल दी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में भी पानी घुस गया, जिसका विडियो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भारी बारिश से आए सैलाब की ये विडियो भोपाल की बतायी जा रही है. सैलाब ने पूरे घर को अपने आगोश में समा लिया है. एक गेट से पानी जा रहा है और दूसरे गेट से निकल रहा है. बारिश का पानी इस आलीशान घर में भी अपनी जगह बना चुका है. एक युवक वाइपर लेकर लगातार पानी निकालने की कोशिश में जुटा दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये भोपाल में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के घर में बारिश का पानी घुस गया है.

आपको बता दे की ये वीडियो यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट किया है और लिखा है कि ये ‘सिंधिया जी’ का भोपाल स्थित बंगला है, जहां चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. अब मामला अगर मंत्रीजी के बंगले तक पहुच चुका है तो सियासत तो होनी तय ही है.
अब बात यह भी है की श्यामला हिल्स इलाके में तमाम वीआईपी लोगों का घर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले के बगल में ही पूर्व सीएम उमा भारती और दिग्विजय सिंह का घर है. वहीं, एक किलोमीटर की दूरी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी आवास है. इसके बावजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर में पानी घुसना कई सवाल खड़ा कर रहा है.