भारतीय T20 टीम में विराट की जगह को लेकर हाल ही में कपिल देव ने यह बयान दिया था कि जब अश्विन को खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है तो विराट के खराब फॉर्म के चलते उन्हें T20 टीम से बाहर क्यों नहीं किया जा सकता? कपिल देव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी और तमाम लोग दो ग्रुपों बंट गए थे, एक जो इस बयान पर कपिल देव से सहमत थे और दूसरे वो जो इस बयान से कोई इत्तेफाक नहीं रखते और इसके खिलाफ थे।
कपिल देव के इस बयान के बाद 14 जुलाई को BCCI ने वेस्ट इडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जिसमें कुल 18 खिलाड़ियों का नाम है मगर विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में नहीं है। अर्थात उन्हें T20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया जैसा कि कुछ दिन पहले कपिल देव ने कहा था।
कपिल देव के विराट को टीम से हटाने वाले बयान के बाद हकीकत में विराट के टीम से ड्रॉप हो गए। इससे लोग पहले ही हैरान थे लेकिन फिर कपिल देव ने विराट के ड्रॉप होने पर भी नया बयान देकर लोगों को फिर से भड़का दिया है। कपिल देव और विराट कोहली इन दिनों लगातार चर्चा में हैं, विराट कोहली अपने करियर में उतार चढाव को लेकर चर्चित हैं तो वहीं कपिल देव उनपर लगातार बयानबाजी करने को लेकर चर्चित हैं। पहले विराट को टीम से बाहर कर देने के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल देव को खूब खरी खोटी सुनाई थी और अब जब विराट T20 टीम से बाहर हो गए हैं तो कपिल देव में उनकी चुटकी लेने के अंदाज में एक और बयान दिया है जिसपर फिर से लोग भड़क उठे हैं।
भारतीय T20 टीम में विराट की जगह को लेकर हाल ही में कपिल देव ने यह बयान दिया था कि जब अश्विन को खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है तो विराट के खराब फॉर्म के चलते उन्हें T20 टीम से बाहर क्यों नहीं किया जा सकता? कपिल देव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी और तमाम लोग दो ग्रुपों बंट गए थे, एक जो इस बयान पर कपिल देव से सहमत थे और दूसरे वो जो इस बयान
विराट ने खुद मांगी थी छुट्टी –
Bcci द्वारा टीम के ऐलान के बाद यह बात सामने आई कि BCCI ने विराट को टीम से ड्रॉपनहीं किया बल्कि खुद विराट ने एस WI दौरे से आराम मांगा है जिसका बाद BCCI ने उनके आग्रह को स्वीकार किया। इसी कारण विराट का नाम WI दौरे की ODI और T20 Squad में नहीं है।
अब क्या बोले कपिल देव –
T20 टीम में विराट के ना होने पर कपिल देव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए विराट पर तंज कसते हुए कहा कि मैं विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए कभी नहीं कह सकता कि उन्हें ड्रॉप किया गया है। वह काफी बड़े खिलाड़ी हैं। अगर यह कहा जा रहा है कि विराट को आराम दिया गया है ताकि उनका सम्मान बना रहे तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
रोहित ने दिया था विराट का साथ –
विराट को टीम से बाहर करने वाले कपिल देव के बयान पर जब पत्रकोरों ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की राय मांगी तो रोहित ने विराट का समर्थन किया था और कहा था कि वे हमारी टीम के अहम खिलाड़ी हैं और मुझे उनकी गुणवत्ता पर पूरा भरोसा है। कपिल देव टीम को बाहर से देख रहे हैं लेकिन टीम के अंदर क्या चल रहा है, ये हम ज्यादा बेहतर जानते हैं, एक दो मैच या सीरीज खराब होने से कोई खिलाड़ी खराब नहीं हो जाता।