नई दिल्ली: गोवा में एक कैफे को लेकर शुरू हुए विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता, गांधी परिवार के इशारे पर मेरी बेटी जोईश का चरित्र हनन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वह नहीं रुकेंगी, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोर्ट जाएंगी.
स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मेरी 18 साल की बेटी जो राजनीति में नहीं है, कॉलेज की छात्रा है, कांग्रेस नेताओं ने उसकी छवि खराब करने की कोशिश की है. अब मैं कोर्ट जाऊंगी और एक-एक कर हिसाब लूंगी. उन्होंने कहा, पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने मेरी बेटी का नाम लिया है.
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कैफे का लाइसेंस लिया
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि मेरा सवाल यह है कि आरटीआई के जवाब में मेरी बेटी का नाम कहां है?, यह सब गांधी परिवार के इशारे पर हो रहा है, उन्होंने कहा, ‘मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से 5000 करोड़ रुपये की लूट के लिए सवाल करती रहती हूं, इसलिए उनके इशारे पर यह सब हो रहा है. स्मृति ईरानी ने ये दावा भी किया कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा में राहुल गांधी की हार को पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी को फिर से अमेठी में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजिए, मैं वादा करती हूं कि मैं उन्हें फिर से भाजपा कार्यकर्ता के नाते में धूल चटा दूंगी.
पवन खेड़ा ने जोईश पर गंभीर आरोप लगाए
दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया ईरानी की बेटी जोईश ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोवा के एक कैफे का लाइसेंस लिया है. तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए ईरानी परिवार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया.
क्या है पूरा मामला
गोवा में सिली सोल नाम का एक कैफे और बार है. इस कैफे को आबकारी आयुक्त ने कथित तौर पर अवैध रूप से बार लाइसेंस रखने के लिए कानूनी नोटिस दिया है. जिसके नाम बार का लाइसेंस है, उसकी मौत मई 2021 में ही हो चुकी है. बावजूद इसके उसी के नाम का पिछले महीने ही लाइसेंस रिन्यू करवाया गया है. इतना ही नहीं आबकारी विभाग ने यह भी बताया कि आवेदन में लाइनेंस धारक की जगह किसी और के द्वारा साइन किए गए थे और कहा था कि प्लीज इस लाइसेंस को 2022-23 के लिए रिन्यू करें और 6 महीने के अंदर इस लाइसेंस को ट्रांसफर करा दिया जाएगा।