Bandra Bandstand News: समंदर के किनारे कपल खिचवा रहा था फोटो, समुद्र की लहरों में बहा… देखें खौफनाक वीडियो

जब भी हम घूमने जाते हैं तो बिना तस्वीरों के कहां रह सकते हैं और जब आसपास झील या समंदर हो तो फोटों लिए बिना हम भला कैसे रह सकेत हैं। लेकिन कई बार लोग समंदर के किनारे ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान गंवाकर देना पड़ता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसा ही मामले का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड से सामने आया है। जहां एक 27 साल की महिला की समंदर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार 9 जुलाई की शाम की है।

चट्टान पर बैठकर खिंचवा रहे थे फोटो

वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति सोनार और उनके पति तस्वीरें लेने के लिए पानी के किनारे एक चट्टान पर चढ़े। पीछे से समुद्र की लहरें आ रही थीं। उनके बच्चे वीडियो और तस्वीरें क्लिक कर रहे थे। अचानक तेज ऊंची लहर आई औत दोनों समुद्र में बह गए। वहां चीख-पुकार मच गई। वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स कह रहा है कि कह रहा था बाहर आ जाओ, बहुत देर से सुन रही रहे थे। वहीं कपल के बच्चे मम्मी-मम्मी चीखते सुनाई दे रहे हैं। बच्चों की चीखों में छिपा दर्द दहला देने वाला है।

वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि महिला अपने पति के साथ समंदर के किनारे पत्थर पर खड़े होकर सेल्पी ले रही थी और तभी एक बड़ी लहर आई जिसमें महिला पानी में बह गई, वहीं पति को वहां खड़े लोगों ने बचा लिया। इस घटना की जानकारि मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को ढूंढना शुरू किया लेकिन महिला को बचाया ना जा सका। बांद्रा पुलिस ने बताया कि महिला का नाम ज्योति सोनार था और उनके पति का नाम मुकेश सोनार है। वह बच्चों के साथ बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित बांद्रा फोर्ट गए और उसके बाद वे लोग समंदर के किनारे पत्थरों पर खड़े हो गए। इसके बाद ये लोग सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे।

Exit mobile version