एक व्यकित ने सोशल मीडिया पर मांगी डॉक्टर से सलाह, वायरल हुआ पोस्ट

सोशल मीडिया के जरिए आजकल लोग हर परेशानी का समाधान ढुंढ लेते है। आपको बता दें कि हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिससे की ये साफ पता चलता है कि आज के समय में लोग अपनी सम्सया का समाधान से खोज लेते हैं। बात ये है कि 37 साल के एक व्यकित ने सोशल मीडिया के जरिए एक डॉक्टर को अपनी परेशानी बताई। जिसके बाद उसको अपनी परेशानी का जल्द ही उपाय भी मिल गया। इस व्यकित ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह कॉर्पोरेट एरिया में दिन के 17 घंटे से अधिक काम करता है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट युजर का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

डॉक्टर ने दी ये एडवाइज

इस शख्स का नाम हर्षल है। इस पोस्ट में हर्षल हैदराबाद में अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार से हेल्थ सलाह लेते हुए लिखा कि ‘हाय डॉक्टर, मैं 37 साल का हूं और कॉर्पोरेट नौकरी में हूं, मैं पिछले 6 महीनों से 16 से 17 घंटे से अधिक काम करता हूँ, सभी वैश्विक क्षेत्रों के लिए नॉन-स्टॉप कवरेज देना है, मैंने हाल ही में बीपी की जांच की और यह 150/90 और 84 मिनट था. कृपया अगले स्टेप की सलाह दें.’ इस पर डॉक्टर ने जवाब देते हुए लिखा कि हर्षल आप को 50 प्रतिशत काम के घंटे कम करने का सुझाव दिया। वहीं डॉ मे मजाक करते हुए कहा कि आप जो इतना एक्स्ट्रा काम करते हो, उसकी जगह एक बेरोजगार को नौकरी मिल जाए।

 

Exit mobile version