इन राशियों पर भारी पड़ेंगे पितर, वहीं इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़े आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन बेहद शुभ है, क्योंकि आज भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि है। आज शतभिषा नक्षत्र है। चन्द्रमा कुम्भ राशि में है। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज कुम्भ राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। वृष तथा तुला राशि के टेक्निकल व मैनेजमेंट फील्ड के छात्र जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। 

मेष-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अभी शुभता बरकरार है जैसा पिछले दिनों था। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम चल रहा है। प्रेम, संतान खासकर आर्थिक मामलों की स्थिति बहुत अच्‍छी है। मन प्रसन्‍न है आपका। काली वस्‍तु का दान करें और शुभ होगा।

वृषभ- कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ, पैतृक सम्‍पत्ति में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि चिड़चिड़ापन, क्रोध और रक्‍तचाप बढ़ा हुआ है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अद्भुत है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन- भाग्‍यवश काम बन रहे हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। अभी बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

सिंह- आनंददायक जीवन गुजरेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। आनंददायक जीवन गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करें।

कन्‍या- शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम रहेगा। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला- पॉलिटीक्स में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। जॉब में अपने परफार्मेंस से संतुष्ट रहेंगे। स्वास्थ्य सुख के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें। आज कुम्भ राशि के मित्रों का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा। नारंगी व सफेद रंग शुभ है। निर्जन स्थान पर पीपल लगाना शुभ रहेगा।

वृश्चिक- कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है लेकिन भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि भी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। नीली वस्‍तु का त्‍याग करें। शुभ होगा।

धनु-अपनों का साथ होगा। ऊर्जा का स्‍तर बढ़ा हुआ है। यह एक शुभ ऊर्जा है। व्‍यापारिक सफलता देने वाली ऊर्जा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍त्‍ु पास रखें।

मकर- आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है लेकिन निवेश से बचें। वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ- समाज में सराहे जा रहे हैं। आपका कद बढ़ रहा है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है जीवन में। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन- बच्‍चों से थोड़ी दूरी हो सकती है। प्रेम में थोड़ा अलगाव हो सकता है लेकिन प्रेम बरकरार रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। जलाभिषेक करना अच्‍छा होगा।

Exit mobile version