AAP chief Gopal Italia arrested: आप नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तार, CM केजरीवाल ने BJP पर बोला हमला

सूरत : आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार! जी हाँ! गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, इटालिया आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं महाराष्ट्र सह प्रभारी के पद हैं। उनपर गुजरात विधानसभा चुनाव के वक्त केस दर्ज हुआ था..

क्यों दर्ज हुआ केस

दरअसल, इटालिया पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात गृह हर्ष संघवी के बारे में अपमानजनक बयान दिया था.. इटालिया ने हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कह दिया था। इसी के चलते उनपर कार्रवाई की गई है। इटालिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर हमलावर हुए.. उन्होंने कहा- बीजेपी का लक्ष्य है कि किसी भी तरह हमारी पार्टी को खत्म करना है.. बीजेपी आप पार्टी से इतनी डरी हुई है कि सभी को एक-एक कर जेल में डाल रही है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version