आप का दावा: पीएम मोदी के छठ स्नान के लिए ‘नकली यमुना’ बनाई जा रही, वजीराबाद से लाया जा रहा साफ पानी

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में आगामी छठ पूजा को लेकर बड़ा दावा किया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के स्नान के लिए वासुदेव घाट पर नकली यमुना बनाई जा रही है, जिसमें वजीराबाद से साफ पानी लाया जा रहा है।

Saurabh Bhardwaj

Saurabh Bhardwaj artificial Yamuna: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में आगामी छठ पूजा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है। आप के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ स्नान के लिए ‘नकली यमुना’ का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना के अत्यधिक प्रदूषित पानी से बचने के लिए वजीराबाद से साफ पानी एक पाइपलाइन के माध्यम से लाकर एक कृत्रिम घाट (वासुदेव घाट पर) में डुबकी लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारद्वाज ने दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि बिहार चुनावों के मद्देनजर पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ के अवसर पर वासुदेव घाट जाएंगे और इस ‘नकली’ यमुना में डुबकी लगाएंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि एक तरफ गरीब पूर्वांचलियों को प्रदूषित, मल-युक्त यमुना में पूजा करनी पड़ती है, वहीं प्रधानमंत्री के लिए पीने के पानी की लाइन से ‘साफ पानी की चोरी’ करके एक विशेष घाट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने इस पूरे कृत्य को ‘फर्जीवाड़ा’ करार दिया और कहा कि यह ‘फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड’ तोड़ रहा है।

Maharashtra Government : औरंगाबाद बना छत्रपति संभाजीनगर! रेलवे ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

Saurabh Bhardwaj ने बीजेपी सरकार के यमुना सफाई के दावों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठे सर्टिफिकेट देकर यमुना को साफ करने का दावा किया, जबकि सच्चाई यह है कि एक झूठ को छिपाने के लिए उन्हें 100 झूठ बोलने पड़ रहे हैं। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने केवल केमिकल डालकर यमुना के झाग हटाए हैं, जिसका विरोध वह (बीजेपी) पहले खुद करती थी। उन्होंने DPCC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए जोर देकर कहा कि यमुना का पानी आज भी पीने तो क्या, नहाने लायक भी नहीं है, क्योंकि इसमें अभी भी मल मिला हुआ है।

बीजेपी ने आरोपों को बताया ‘हार की हताशा’

आप नेता Saurabh Bhardwaj के इन गंभीर आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘हार की हताशा’ बताया। एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ऐसी थी कि “खोदा पहाड़ निकली चुहिया – वो भी मरी हुई”

कपूर ने आरोप लगाया कि Saurabh Bhardwaj हार की हताशा में इतने बौखला गए हैं कि अब वह छठी मैय्या के पूजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का भी विरोध करने लगे हैं। उन्होंने आप पर पलटवार करते हुए कहा कि आप 10 साल सत्ता में रही और यमुना घाट पर पूर्वांचलियों की छठ पूजा पर रोक लगाती थी, और अब जब बीजेपी और रेखा गुप्ता की सरकार यमुना घाटों पर स्वच्छ और साफ पूजा स्थल विकसित कर रही है, तो आप उस पर राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। कपूर ने भारद्वाज को ‘शर्म’ करने की सलाह दी। इस तरह, यमुना घाट पर पीएम मोदी के कथित स्नान को लेकर दिल्ली की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है।

Exit mobile version