Sanjana Suicide Case: अब्दुल ने संजना को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए किया मजबूर, पिता ने लगाया आरोप

जबलपुर में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े सुसाइड केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। संजना के पिता ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि आरोपी अब्दुल मंसूरी संजना को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया करता था। हालांकि पुलिस अब्दुल को गिरफ्तार कर चुकी है।

अब्दुल कर सकता है केस में खुलासा

आरोपी अब्दुल मंसूरी संजना को किसी भी हाल में पाना चाहता था.. इसके लिए वो उसे ब्लैकमेल करता था। आपको बता दें, पुलिस ने रीवा को मध्यप्रदेश के रीवा से गिरफ्तार किया। पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी अब्दुल केस में कई खुलासे कर सकता है।

ऐसे करता था ब्लैकमेल

संजना के पिता ने अब्दुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो संजना की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इस वजह से वो काफी तनाव में आने लगी। संजना के पिता ने बेटी को उससे दूर रहने की सलाह दी थी। अब्दुल पर आरोप है कि उसने संजना का एक वीडियो हाल ही में शोयर किया था। इस वीडियो को संजना ने अब्दुल से कई बार डिलीट करने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माना और लड़की को परेशान करता रहा। वीडियो पोस्ट करने के बाद संजना और तनाव में आ गई।

ऐसे हुई मुलाकात

गौरतलब है कि संजना बेसबॉल की नेशनल प्लेयर थी। वहीं अब्दुल मंसूरी रेहड़ी लगाकर धंधा करता है। सोशल मीडिया के जरिए दोनों की बातचीत हुई और दोनो फोन पर बात करने लगे। खेल की वजह से संजना को काफी फेम भी मिला।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version