21 साल की अशनूर कौर संग बॉन्डिंग पर भड़की अभिषेक बजाज की Ex-वाइफ, वाइल्ड कार्ड एंट्री का संकेत…

बिग बॉस 19 में अश्नूर कौर और अभिषेक बजाज की नज़दीकियां लगातार बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच, अभिषेक की पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने इस रिश्ते पर टिप्पणी करते हुए उन पर तंज कस दिया है।

Abhishek Bajaj

Abhishek Bajaj : टीवी एक्टर अभिषेक बजाज इन दिनों बिग बॉस 19 के घर में अपनी मौजूदगी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन घर के बाहर भी उनके नाम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। उनकी पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने एक बार फिर अभिषेक पर झूठ बोलने और बेवफाई के आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। साथ ही उन्होंने शो में अभिषेक और अशनूर कौर की बढ़ती नजदीकियों पर भी कटाक्ष किया है।

एक्स-वाइफ ने लगाए झूठ और धोखे के आरोप

आकांक्षा ने हाल ही में अभिषेक और गौरव खन्ना की बातचीत का एक वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “वह सिर्फ अच्छा बनने का दिखावा करता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं। उसने हमेशा सच को छुपाया है — यही वजह है कि हमारा रिश्ता खत्म हुआ। उसने मुझे ही नहीं, कई और औरतों को भी दर्द दिया है।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अभिषेक ने शो में अपने अतीत को लेकर गलत बातें कही हैं। उनके मुताबिक, “जो कहानी वह नेशनल टीवी पर दिखा रहा है, वह पूरी तरह बनावटी है और असलियत से बहुत दूर है।”

अशनूर संग रिश्ते पर तंज

आकांक्षा ने अभिषेक की अशनूर कौर के साथ बढ़ती बॉन्डिंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा —“वह सलमान सर के सामने भी झूठ बोलने से नहीं डरता। अपनी उम्र और शादी की सच्चाई छुपाना दिखाता है कि वह कितना बड़ा झूठा है। अब 21 साल की लड़की के साथ वही पुराना खेल खेल रहा है। लगता है, शर्म नाम की कोई चीज़ उसके लिए मायने नहीं रखती।”

“मैं बदला नहीं, सच दिखाना चाहती हूं”

आकांक्षा ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी के खिलाफ ड्रामा या बदले की भावना से कुछ कहना नहीं है। उन्होंने कहा —“मैं सिर्फ सच्चाई सामने लाना चाहती हूं, जैसे शो में बाकी लोग खुलकर अपनी राय रखते हैं।”

शो में बढ़ा ड्रामा, वाइल्ड कार्ड एंट्री का संकेत

बिग बॉस 19 के घर में अभिषेक और अशनूर की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अब आकांक्षा के आरोपों के बाद यह मामला और भी दिलचस्प हो गया है। सूत्रों के अनुसार, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने यह इशारा दिया कि आकांक्षा जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री कर सकती हैं। अगर ऐसा हुआ, तो दर्शकों को रियलिटी शो में अभिषेक और आकांक्षा का आमना-सामना देखने को मिल सकता है — जो निश्चित तौर पर शो की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी साबित होगी।

Exit mobile version