2.6 करोड़ की ठगी का शिकार हुए अभिनेता Deepak Tijori  

नई दिल्ली: Bollywood एक्टर और निर्देशक दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अभिनेता करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार हुए हैं। फिल्म जो जीता वही सिकंदर (Jo Jeeta Wohi Sikandar) और आशिकी (Aashiqui) जैसी फिल्मों से पॉपुलर होने वाले दीपक तिजोरी ने अपने सह-निर्माता मोहन नादर (Mohan Nadar) के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

तिजोरी ने नादर पर उनसे 2.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। दरअसल, ये दोनों साथ में एक थ्रिलर फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे। दीपक तिजोरी और मोहन नादर ने साल 2019 में फिल्म टिप्सी (Tipsy) के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। उसी फिल्म के लिए मोहन ने दीपक से 2.6 करोड़ रुपये लिए लेकिन फिल्म पूरी नहीं हुई। जब अभिनेता ने पैसे मांगे तो भुगतान के लिए मोहन ने चेक दिया जो हर बार बाउंस हो जाता था।

मुंबई पुलिस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में दीपक तिजोरी की शिकायत पर FIR दर्ज की है और उन्होंने इस संबंध में जांच भी शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है। दीपक तिजोरी ने 10 दिन पहले मोहन नादर के खिलाफ पैसे नहीं देने पर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। अंबोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बंदोपंत बंसोडे ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


Exit mobile version