बिगड़ी तबीयत के चलते एक्ट्रेस Ileana D’Cruz अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई है। अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी सामने आई है।

Photo Credit @ ileana_official Instagram

दरअसल इलियाना ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इस बात के बारे में बताया है। शेयर की गई तस्वीरों में इलियाना बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं, उनके हाथ में लगी ड्रिप (Drip) भी साफ दिखाई दे रही हैं।

Photo Credit @ ileana_official Instagram

बीते मंगलवार को एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को फैंस के साथ शेयर किया था। इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा था, “डिहाइड्रेशन को ट्रीट करने के लिए 3 बैग पानी चढ़ाया गया।” वहीं दूसरी इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जो भी मेरी तबीयत को लेकर लगातार मैसेज कर रहा है, उन सभी का धन्यवाद। मैं इस बात की तारीफ करती हूं कि आप सभी मेरी चिंता करते हैं। मैं फिलहाल ठीक हूं। मुझे समय पर ट्रीटमेंट मिल गया।”

Exit mobile version