कैंसर के बाद कोरोना पॉजिटिव हुई एक्ट्रेस Kirron Kher

नई दिल्ली: विश्व में कोरोना महामारी ने जो कोहराम मचाया था उससे लगभग हर शख्स वाकिफ है। वैक्सीन के ईजाद के बाद इस महामारी को बड़ी मुश्किल से रोका गया था। एक बार फिर कोरोना धीरे-धीरे पैर पसारता नज़र आ रहा है। एक बार फिर कोरोना की एंट्री बॉलीवुड में हो गई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेता किरण खेर (Kirron Kher) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। जी हैं उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी खुद किरण खेर ने दी है। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ”मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करा लें।”

याद हो कि इससे पहले किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा रक्त कैंसर के होने की ख़बर सामने आई थी। साल 2021 उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। कैंसर की इस ख़बर के बाद किरण खेर बड़े पर्दे से एक साल दूर रहीं थीं। आपको बता दें, किरण खेर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में मां का किरदार निभाया है। देवदास (Devdas) रंग दे बसंती (Rang De Basanti) हम तुम (Hum Tum) दोस्ताना (Dostana) और मैं हूं ना (Main Hoon Na) जैसी फिल्मों में किरदार निभा कर वाहवाही पाई है।

साल 1985 में किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी की थी। इससे पहले उन्होंने गौतम बेरी (Gautam Berry) से शादी की थी। साल 1981 में किरण खेर ने सिकंदर खेर (Sikandar Kher) को जन्म दिया था।

Exit mobile version