एक्ट्रेस Sushmita Sen के भाई ने पत्नी Charu Asopa पर आरोप लगाते हुए कहा, बेटी का यूज कर रही है…

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) और भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। ये दोनों अपने निजी रिश्ते यानि तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/ClIMmjzKijj/?utm_source=ig_web_copy_link

इन दोनों के रिश्ते को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। इन दोनों के आपसी झगड़े में देखा गया है कि चारू असोपा राजीव सेन पर तरह-तरह के आरोप लगाती आई हैं लेकिन इस बार इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।

इस बार राजीव सेन ने चारू असोपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों अब एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं। एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग होने के लिए उन्होंने डाइवोर्स पेपर्स भी तैयार कर लिए हैं।

इन सब के बीच चारू पर आरोप लगाते हुए राजीव ने कहा है कि चारू जियाना (बेटी) के नाम का यूज कर अपने व्यूज बढ़ा रही है।

पता हो कि इस रिश्ते को बेटी की खातिर दोनों ने एक मौका और दिया था लेकिन इसमें कुछ सुधार नहीं हुआ। अब हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजीव सेन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, चारू जब भी सुबह उठती है, तो पहले ये ही प्लान करती है कि आज राजीव पर क्या आरोप लगाना है। सच कहूं तो आरोप मुझ पर लगा था लेकिन मैं नहीं वो अपने व्यूज बढ़ाने के लिए मेरी बेटी का यूज कर रही हैं। मुझ पर आरोप लगाने से पहले ये तो सोचा होता कि मेरे पास तो मेरी बेटी भी नहीं है। बेटी की वजह से मैंने हमारे रिश्ते को एक मौका देने के बारे में सोचा था।

Exit mobile version