नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) फिलहाल मैदान से अभी दूर हैं। 5 सितंबर को शुरू हुई दलीप ट्रॉफी से भी इस खिलाड़ी ने अभी ब्रेक ले रखा है। रवींद्र जडेजा इस वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया है। अपनी पत्नी रिवाबा के बाद अब जडेजा ने भी राजनीति में कदम रखा है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता में शामिल हो गए हैं। उनकी पत्नी, जो गुजरात से बीजेपी विधायक हैं, ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है।
BJP इन दिनों पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और इसी अभियान के तहत जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पार्टी की सदस्यता ली है। रिवाबा ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी सदस्यता को रिन्यू कराया है, जबकि रवींद्र जडेजा पहली बार पार्टी से जुड़े हैं। रिवाबा ने दोनों के सदस्यता प्रमाण पत्रों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इससे पहले साल 2022 के गुजरात चुनाव में जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए जमकर प्रचार भी किया था।
https://twitter.com/Rivaba4BJP/status/1830690095630041175
बता दें, कि जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जून में भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। तब से वह क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। इसके अलावा, उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था, लेकिन टूर्नामेंट से एक सप्ताह पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें :- Russia-Ukraine Conflict: युद्ध से अब थक चुके हैं Vladimir Putin! भारत से शांति वार्ता कराना चाहते…
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जडेजा (Ravindra Jadeja) अहम भूमिका निभाएंगे। इन मैचों से वो वापसी करेंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अब तक जडेजा ने 72 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 294 विकेट लिए हैं और 3036 रन बनाए हैं।