केदारनाथ के बाद अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, सेना का ‘Rudra’ हेलिकॉप्टर क्रैश, जानें क्यों क्रैश होते है Helicopter

अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से अब तक की बड़ी खबर सामने आई। जहां सिंगिंग गांव के पास टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूरी पर सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में दो पायलेट मौजूद थे।

सर्च ऑपरेशन जारी

इसी बीच गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि आर्मी का हेलिकॉप्टर रुद्र टूटिंग से 25 किमी दूरी पर स्थित सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया है। बता दें कि जहां ये हादसा हुआ है वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया है। यह सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। ये हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड Mk-IV संस्करण है। ये हादसा शुक्रवार को हुआ।

हादसे में 7 लोगों की मौत

केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी में यह हादसा हुआ है। एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर में कई सैलानी सवार थे तब ही यह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।  हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। यह मामला 18 अक्टूबर का है।

क्यों क्रैश होते है हेलिकॉप्टर क्रैश

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही ऑडिट में लगातार हो रहे हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर खुलासा किया था। बताया गया था कि उड़ान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही मौसम में खराबी ऐसे हादसों का बड़ा कारण रहती है। अचानक हुई तकनीकी खामी की वजह से भी कई बड़े हादसे हुए है।

ये भी पढ़े-PM Modi Uttarakhand Visit: केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ पहुंचे PM मोदी, शुरु की पूजा अर्चना

Exit mobile version