Kirron Kher के बाद एक्ट्रेस Pooja Bhatt हुई कोरोना पॉजिटिव सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) पैर पसारने लगा है। महाराष्ट्र में कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर से लोगों के बीच डर पैदा कर दिया है।

कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे बी-टाउन पर हावी होता जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री किरण खेर (Kirron Kher) को लेकर ख़बर आई थी वह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर आई है। इस बात की जानकारी खुद पूजा ने ट्वीट के जरिए दी है।



बता दें, कि जानलेवा कोरोना की चपेट में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां आ चुकी हैं। मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना की चपेट में आ गई हैं। पूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”तीन साल बाद मैं पहली बार कोरोना पॉजिटिव हुई हूं। कोविड हमारे बहुत करीब आ गया है। लोगों को मास्क पहनना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको कोविड हो सकता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक होकर वापस आउंगी।” साथ ही पूजा ने सभी से मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है।”

आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version