अभिनेता Mukesh Khanna के विवादित वीडियो के बाद महिला आयोग ने लिया ये बड़ा एक्शन

नई दिल्ली: टीवी के मशहूर शो महाभारत (Mahabharat) शक्तिमान (Shaktiman) और कई हिन्दी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को भला कौन नहीं जानता। 6 सितंबर 1997 को प्रदर्शित हुए अपने शो शक्तिमान से मुकेश खन्ना ने घर-घर में पहचान बनाने के साथ-साथ बच्चों में भी अपनी एक अलग छवि बनाई थी।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/ChFodRUBeQp/?utm_source=ig_web_copy_link

टीवी का ये सुपरस्टार भले ही काफी समय से अभिनय के क्षेत्र से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब विवाद हो गया है।

एक्टर की सोशल मीडिया पर दी गई स्टेटमेंट के बाद अब दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की तरफ से जवाब आया है, जिसमें महिला आयोग ने अभिनेता के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसके जवाब में अब मुकेश खन्ना को सफाई पेश करनी पड़ी है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यानि अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, “सोशल मीडिया विचित्र दुनिया! अच्छी बातें सीखने वाले हैं, लेकिन अच्छी बातों से ज्यादा बुरा सीखने वाले ज्यादा हैं। अच्छी बात के अंदर से बुरी बात पैदा कर लेने में माहिर लोगों की तादाद कम नहीं है। मेरे सीख वाले मेसिज को बुरा रंग देकर मुझे ट्रोल किया जा रहा है।”

बताते चलें कि अभिनेता का हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह ये कहते नज़र आ रहे थे, “ जो लड़की किसी लड़के को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रही है, वो धंधा करती है। लोगों को ऐसी चीजों में नहीं पड़ना चाहिए।”

अभिनेता आगे कहते हैं कि “अगर कोई लड़की ऐसा कहती है तो इसका सीधा यही मतलब है कि वह लड़की किसी सभ्य समाज की नहीं है, क्योंकि सभ्य समाज की लड़की ऐसा नहीं कहेगी।”

बता दें कि मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए इसे अपमानजनक बताते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मिली अपडेट के मुताबिक मालीवाल ने अब एक्टर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को नोटिस जारी करके मुकेश खन्ना के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है।

Exit mobile version