सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनका आखिरी गाना ‘Jeena Zaruri Hai’ हुआ रिलीज, फैंस हुए भावुक

‘बिग बॉस’ विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने उनकी फैमली , फैंस और दोस्तों को हिलाकर रख दिया था। सिद्धार्थ की मौत को आज करीब 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा है। वहीं अब इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के महीनों बाद उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ है।

Siddharth Shukla's Last Song Jeena Zaroori Hai Released | Siddharth Shukla  का आखिरी गाना 'जीना जरूरी है' हुआ रिलीज, फैंस को नहीं पंसद आई ये बात |  Patrika News

आज भी सिद्धार्थ की मौत के सदमे से उनके फैंस और परिवार उबर नहीं पा रहा है। बीच-बीच में सिद्धार्थ से जुड़ी यादें उनके फैंस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस गाने में सिद्धार्थ को देखकर उनके फैंस फिर से इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला के इस गाने के बोल हैं- ‘जीना जरूरी है’। इस गाने में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट विशाल कोटियान भी नजर आए। वीडियो में विशाल, सिद्धार्थ शुक्ला के भाई के रोल में दिख रहे हैं। इस गाने में फैंस को सबसे ज्यादा इमोशनल कर रहा है वो ये है कि गाने के वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर पर हार चढ़ा हुआ दिखाया गया है।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version