Pilibhit Crime :युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने शव रखकर हाइवे पर लगाया जाम

BREAKING NEWS

पीलीभीत: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में जमीनी विवाद को लेकर एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां जमीन पर हुए विवाद को लेकर एक युवक को बुरी तरह मारा गया और उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा कि बरेली ले जाते समय रस्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजन हुए गुस्से

युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी गई। इसी बीच उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजन शव रखकर हाइवे पर बैठे हैं। परिजनों की मांग है कि युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए। ये पूरा मामला मरिया पट्टी का है। परिजनों ने युवक का शव हाइवे पर रखा हुआ है जिसकी वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version