टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली एक और उपलब्धि आईसीसी की रैंकिंग में Hardik Pandya बने नंबर 1 ऑलराउंडर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Hardik Pandya) को जीतकर भारतीय टीम ने भारत के सभी लोगों का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबाला तो 29 जून

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Hardik Pandya) को जीतकर भारतीय टीम ने भारत के सभी लोगों का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबाला तो 29 जून को भारत ने जीतकर खत्म कर दिया था, लेकिन अब भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है। एक लंबे अरसे के बाद टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है, तो जश्न तो लंबा चलना बनता ही है।

बता दें, कि इस जीत के साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। इन्हीं में से एक हैं, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी का एक बड़ा खिताब भी अपने नाम कर लिया है।

याद दिला दें, कि ये वही पांड्या हैं, जिनको आईपीएल के 17वें सीजन में खराब परफॉरमेंस के चलते काफी कुछ कहा गया था, लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म कर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने न केवल भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विश्व विजेता बनाया बल्कि ये भी दिखा दिया कि आखिर टीम को उनकी कितनी जरूरत है।

ये भी पढ़ें :- जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई Team India इन खिलाड़ियों को दिया गया रेस्ट तो इन नए चेहरों को मिला मौका, जानें कौन-कौन हैं शामिल

हार्दिक पांड्या ने आईसीसी (ICC) की रैंकिंग में ऑलराउंडर वाली लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। ये कारनामा पांड्या ने पहली बार कर दिखाया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आईसीसी ने हार्दिक पांड्या को इस खिताब से नवाजा है। आईसीसी की जारी की गई नई रैंकिंग में इस खिलाड़ी ने दो पायदान की छलांग लगाई है। अब पांड्या श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा के साथ टॉप रैंक वाले टी20 ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं। याद हो कि हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच पूरी तरह से अपने पाले में कर लिया था और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इस अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

Exit mobile version