Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत इन बड़े सितारों के बच्चो ने दिखाया दिलचस्पी, पढ़े खबर

Agnipath Scheme: केंद्र सरकार ने हाल ही में सेना में भर्ती के लिए एक नई स्कीम निकाली जिसका नाम है Agnipath Recruitment Scheme, जिसके कारण युवाओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है, और जगह जगह इसका प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा, प्रदर्शनकारियों का कहना है की ‘केंद्र सरकार इस स्कीम को वापस ले’. वहीँ दूसरी ओर भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने इस योजना का सर्मथन करते हुए कहा है कि उनकी बेटी भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है. उनकी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के जरिए सेना में भर्ती होना चाहती हैं. मोदी सरकार की इस योजना का फायदा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने का सपना देखने वाले युवा उठा सकते हैं.

Ravi Kishan (FILE PHOTO)

रवि किशन भारतीय जनता पार्टी के नेता और भोजपुरी एक्टर हैं. उन्होंने बेटी की फोटो शेयर कर के  पोस्ट लिखा है कि उनकी बेटी भी अग्निपथ योजना से सेना में भर्ती होना चाहती हैं.

रवि किशन ने अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एनसीसी कैडेट का सर्टिफिकेट लिए हुए हैं. रवि किशन ने लिखा, ‘मेरी बेटी इशिता आज सुबह बोली- पापा मैं अग्निपथ सेना भर्ती योजना में शामिल होना चाहती हूं. ये सुनकर मैंने उससे कहा आगे बढ़ो बेटा.

मोदी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया किया अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी. उसके बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा जबकि बाकी जवान स्थाई पद पर नियुक्त होंगे. सोशल मीडिया पर इस योजना के समर्थन और विरोध में ट्वीट किए जा रहे हैं.

रवि किशन के इस ट्वीट पर यूजर ने काफी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘सही है आपकी बेटी को रिटायरमेंट के बाद कोई कमी नहीं होगी. एक दूसरे ने लिखा, उन लाखों युवाओं का सोचिए जो 24-25 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे. एक यूजर ने कहा, ‘जब इशिता की ट्रेनिंग होगी तो एक ट्वीट तब भी कर दीजिएगा.  

Exit mobile version