Agra News: फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनके बयानों के आधार पर आगरा कोर्ट में उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र अपमान का मामला दर्ज किया गया है।
यह वाद अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने दायर किया है, जिन्होंने कंगना पर 2020-2021 के किसान आंदोलन के दौरान किसानों को हत्यारा और बलात्कारी कहने और महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांतों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है।
कंगना कोर्ट में आकर मांगे माफी -अधिवक्ता
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि वह किसान परिवार से आते हैं और कंगना के बयान से किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त 2024 को अखबार में प्रकाशित समाचार पढ़कर उन्हें यह जानकारी मिली। जिसमें कंगना ने किसानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।
स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए ने 17 सितंबर 2024 को अधिवक्ता के बयान दर्ज करने की तिथि निर्धारित की है। रमाशंकर शर्मा ने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ अन्य साथी अधिवक्ता भी उनके साथ हैं, और वे चाहते हैं कि कंगना कोर्ट में आकर माफी मांगे और सजा भुगते।
किसानों के खिलाफ दिया विवादित बयान
वकील ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को आगरा के समाचार पत्रों में एक खबर पढ़ी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ बेहद अनुचित और अपमानजनक टिप्पणी की थी।
कंगना ने कहा था कि अगर किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो पंजाब में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो जाती। उन्होंने 2021 में धरने पर बैठे लाखों किसानों पर हत्या और बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए थे। अब कंगना रनौत को आगरा कोर्ट में पेश होकर देश से माफी मांगनी होगी।