अंग्रेजी में भला-बुरा बोलकर बेइज्जत करती है बीवी, परिवार को कहा ‘गंवार’, पति ने लगाए गंभीर आरोप

आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शिक्षा के अंतर के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई। बताया जा रहा है कि पत्नी ग्रेजुएट और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ी हुई है, जबकि पति सिर्फ आठवीं पास और व्यापारी है।

Agra News

Agra News: आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शिक्षा के अंतर के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई। बताया जा रहा है कि पत्नी ग्रेजुएट और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ी हुई है, जबकि पति सिर्फ आठवीं पास और व्यापारी है। पत्नी की अंग्रेजी बोलने की आदत पर विवाद बढ़ने से दोनों के बीच दूरियां पैदा हो गईं। मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा, जहां दोनों के बीच सुलह कराई गई। केंद्र ने पत्नी को समझाया कि पति की कम शिक्षा का मतलब यह नहीं है कि वह उनका अपमान करे।

पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

नवंबर 2023 में शादी के बाद आगरा (Agra News) की एक युवती और उसके पति के बीच शिक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। युवती के पिता ने युवक और उसके व्यवसाय को देखकर सोचा था कि बेटी का जीवन सुखद रहेगा। लेकिन युवती पति की कम शिक्षा से असंतुष्ट थी जिससे घर में तनाव बढ़ने लगा। दो महीने बाद युवती मायके लौट गई और पुलिस से शिकायत की। काउंसलिंग के दौरान पति ने आरोप लगाया कि पत्नी उसे और उसके परिवार को “गंवार” कहकर अपमानित करती थी और अंग्रेजी में ताने मारती थी।

साथ ही वह खरीदारी करते समय बजट की परवाह नहीं करती थी। विवाद की वजह जानने के बाद काउंसलर ने युवती से बातचीत की और उसे समझाया कि वह शिक्षित है तो अपने पति के व्यवसाय में मदद करे और उसे कम पढ़ा-लिखा होने पर अपमानित न करे। इसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के नए सीएम 5 दिसंबर को लेंगे शपथ, भाजपा अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, PM मोदी होंगे शामिल

पढ़ाई को लेकर टूटी थी शादी

सुलतानपुर में पढ़ाई को लेकर शादी का मामला बिगड़ गया जब एक दुल्हन ने बारात को लौटा दिया। घटना 17 नवंबर की है जब युवती (जो स्नातक थी) ने दूल्हे की 10वीं फेल होने की वजह से शादी से इनकार कर दिया। तय तिथि पर बारात आई और वधू पक्ष ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

लेकिन वरमाला के बाद दुल्हन ने दूल्हे को मंदबुद्धि बताते हुए शादी करने से मना कर दिया। इस फैसले से समारोह में हड़कंप मच गया। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही जिससे आखिर में बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा।

Exit mobile version