Agra Tajmahal Viral Video: ताजमहल की मीनार पर चढ़ युवक ने किया वीडियो कॉल, वीडियो हुआ वायरल

 ताजमहल की मीनार पर चढ़ा एक युवक वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रहा था। वह नाराज होकर मीनार पर चढ़ गया और वीडियो कॉल के जरिए युवती को ताजमहल की मीनार दिखा रहा था।

Agra

Agra News: ताजमहल की मीनार पर चढ़ा एक युवक वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रहा था। वह नाराज होकर मीनार पर चढ़ गया और वीडियो कॉल के जरिए युवती को ताजमहल (Agra) की मीनार दिखा रहा था। युवक चीखते-चिल्लाते हुए बातचीत कर रहा था। उसे मनाने के लिए एक युवती भी ताजमहल पहुंची थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवा दशहरा घाट से दिखाई दे रहा है। वह ब्लैक शर्ट पहने हुए ताजमहल की मुख्य गुंबद के नीचे बने मार्बल के प्लेटफार्म पर खड़ा है। युवक के हाथ में मोबाइल फोन है, जिससे वह वीडियो कॉल कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह किसी युवती से बात कर रहा था और तेज आवाज में चिल्लाते हुए बोल रहा था।

एएसआई सुपरिटेंडेंट ने क्या बताया?

वायरल वीडियो के बारे में एएसआई के सुपरिटेंडेंट डॉ. राजकुमार पटेल ने कहा कि युवक मीनार के नीचे बने प्लेटफार्म पर खड़ा है। इस तरह के कई मामले रोजाना सामने आते हैं। हालांकि, वहां न जाने के लिए एक साइन बोर्ड भी लगाया गया है, फिर भी कुछ लोग वहां पहुंच जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि युवक ने मीनार पर चढ़ा नहीं है।

Lakhimpur: योगेश वर्मा थप्पड़कांड, बीजेपी ने चार नेताओं को पार्टी से निकाला, FIR दर्ज

 

 

Exit mobile version