Ladakh Rescue: जिंदगी की जंग जीते चार दोस्त, लद्दाख में लापता सभी युवक पांच दिन बाद सुरक्षित मिले

लद्दाख के पैंगांग झील के पास लापता हुए आगरा के चार दोस्त पांच दिन बाद सुरक्षित मिले। कार खाई में गिरने के बाद उन्होंने बर्फ में संघर्ष कर जान बचाई।

Ladakh missing friends rescue story

Ladakh Rescue Story:आगरा के मधु नगर इलाके के रहने वाले चार दोस्त, जो लद्दाख घूमने गए थे और पैंगांग झील के पास लापता हो गए थे, आखिरकार पांच दिन बाद सुरक्षित मिल गए हैं। मंगलवार को लद्दाख पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर लिया। इस खबर के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पूरे इलाके में खुशी का माहौल बन गया। चारों दोस्त मनाली लौटते समय हादसे का शिकार हो गए थे, लेकिन हिम्मत और सूझबूझ से उन्होंने अपनी जान बचा ली।

नौ जनवरी को टूटा था परिवार से संपर्क

मधु नगर निवासी शिवम चौधरी अपने तीन दोस्तों जयवीर सिंह चौधरी, यश मित्तल और सुधांशु फौजदार के साथ छह जनवरी को लद्दाख यात्रा पर निकले थे। लद्दाख पहुंचने के बाद उन्होंने नई सिम ली और नए नंबर से घरवालों से बात करते रहे। नौ जनवरी को वे पैंगांग झील पहुंचे थे, जहां से उन्होंने वीडियो कॉल कर परिवार से बातचीत की। इसके बाद अचानक उनका संपर्क टूट गया। कई बार फोन करने पर भी जब बात नहीं हुई तो परिजनों ने 11 जनवरी को आगरा के सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मनाली जाते समय खाई में गिरी कार

आगरा पुलिस ने लद्दाख पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। चारों दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वे लेह से मनाली की ओर जा रहे थे। रास्ते में खारू के पास मनाली की दिशा का बोर्ड देखकर वे उसी ओर बढ़ गए। 10 जनवरी को वे पंग में रुके और 11 जनवरी को आगे बढ़े। सरचू से आगे रास्ता बंद मिला तो वे वापस लौटने लगे। इसी दौरान नकीला पास के पास बर्फीले रास्ते पर उनकी कार फिसल गई और करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार पलटी नहीं।

कार के हीटर ने बचाई जान

भीषण ठंड और चारों तरफ बर्फ होने के कारण चारों दोस्त कार से बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने दो दिन और दो रात कार के अंदर हीटर चलाकर गुजारीं। ठंड इतनी ज्यादा थी कि बाहर निकलना जान जोखिम में डालने जैसा था। जब गाड़ी का डीजल खत्म होने लगा, तब उन्होंने पैदल निकलने का फैसला किया।

15 किलोमीटर बर्फ में पैदल चले

चारों दोस्त बर्फ से ढके रास्ते पर करीब 15 किलोमीटर पैदल चलते हुए विस्की इलाके तक पहुंचे। रास्ते में उन्हें कुछ झोपड़ियां दिखीं, जहां रुककर उन्होंने राहत महसूस की। वहीं से उनकी जानकारी पुलिस तक पहुंची। मंगलवार शाम को लेह पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे

रेस्क्यू के बाद चारों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत अब ठीक है। परिजन भी उन्हें लेने लेह पहुंच गए हैं। बुधवार को सभी युवकों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम ने सभी को भावुक कर दिया है और लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।

Exit mobile version