New Agra: दिल्ली और अहमदाबाद की दो संस्थाएं देंगी राय, 14,000 हेक्टेयर में बसाया जाएगा नया शहर

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित न्यू आगरा मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने से पहले दिल्ली और अहमदाबाद की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं से सुझाव लिए जाएंगे। योजना पूरी होने के बाद 14,000 हेक्टेयर क्षेत्र में आधुनिक शहर बसाया जाएगा।

New Agra

New Agra Master Plan: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित न्यू आगरा मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने से पहले दिल्ली और अहमदाबाद की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं से सुझाव लिए जाएंगे। योजना पूरी होने के बाद 14,000 हेक्टेयर क्षेत्र में नया शहर बसाया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने जा रहे New Agra मास्टर प्लान को लेकर अहम निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई यीडा की बोर्ड बैठक में तय किया गया कि दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और अहमदाबाद की एक विशेषज्ञ संस्था इस योजना का परीक्षण करेंगी। दोनों संस्थाओं की रिपोर्ट और सुझावों को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान को अगली बोर्ड बैठक में अंतिम स्वीकृति के लिए पेश किया जाएगा।

14,000 हेक्टेयर में विकसित होगा न्यू आगरा

करीब 14,000 हेक्टेयर क्षेत्र में बसने वाले New Agra शहर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक शहरीकरण और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। विशेषज्ञ संस्थाओं की राय मिलने के बाद तेजी से विकास कार्य शुरू करने की तैयारी है।

मथुरा को हेरिटेज सिटी बनाने की योजना

बैठक में मथुरा को हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा हुई। इस प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक में हरी झंडी मिलने की संभावना है। इससे धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

हाथरस के लिए मास्टर प्लान की मंजूरी

बैठक में हाथरस के लिए भी मास्टर प्लान तैयार कराने हेतु सलाहकार संस्था के चयन को मंजूरी दी गई है। इसके बाद यहां तेजी से विकास कार्य होंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ बेहतर जीवनस्तर उपलब्ध कराने की योजना है।

मेरठ मावेरिक्स को हराकर काशी रुद्रास बनी यूपी T 20 सीरीज-3 की चैंपियन, कौन है ‘चुलबुल’, जिसने सीएम योगी को दिया ‘सिक्का’

Exit mobile version