Rakt Swabhimaan rally: आगरा के एतमादपुर स्थित गढ़ी रामी गांव में राणा सांगा जयंती पर शनिवार को आयोजित ‘रक्त स्वाभिमान रैली’ में क्षत्रिय समाज का सैलाब उमड़ पड़ा। हाथों में तलवार और बंदूक लिए युवा बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। करणी सेना के आह्वान पर हो रही इस Rakt Swabhimaan rally को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क था। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं, सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद से माहौल गरमा गया है। उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। Rakt Swabhimaan rally आयोजन में शामिल होने शेर सिंह राणा भी पहुंचे, जिन्हें मंच तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
भगवान टॉकीज से एमजी रोड सील, सपा सांसद आवास के पास फोर्स तैनात
गढ़ी रामी में करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है। भगवान टॉकीज चौराहे से एमजी रोड को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों की बैरिकेडिंग कर रास्ता रोका गया है। साथ ही सपा सांसद के आवास की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई प्रदर्शनकारी वहां तक न पहुंच सके।
बोले– ‘रामजी लाल सुमन को करनी चाहिए माफी, भावनाएं हुईं आहत’
करणी सेना के ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “राणा सांगा पर दिए गए बयान से सभी राष्ट्रवादियों और देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। जो समुदाय अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करता, वह कभी प्रगति नहीं कर सकता। रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए। सरकार के प्रतिनिधि बातचीत के लिए आ रहे हैं।”
बोले– ‘सरकार से बात करेंगे, सहमति बनाएंगे, फिर लौट जाएंगे’
राणा सांगा की जयंती पर आयोजित करणी सेना के ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ में क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा, “हमने अपनी कुछ मांगें रखी थीं। सरकार के प्रतिनिधि उनसे चर्चा करने आ रहे हैं। हमने उन्हें शाम 5 बजे तक का वक्त दिया है। हम बातचीत करेंगे, सहमति बनाएंगे और फिर शांतिपूर्वक अपने घर लौट जाएंगे।”
भाजपा के संरक्षण में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते युवा!”
करणी सेना के 26 मार्च स्वाभिमान सम्मेलन में मंच पर उन युवाओं को सम्मानित किया गया जो प्रदर्शन में घायल हुए थे। लेकिन असली चिंता की बात ये थी कि रैली में पहले से ही डंडा लाने की अपील की गई थी, और हजारों की संख्या में युवा लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। कुछ तो बंदूकें और तलवारें तक लेकर आए, यहां तक कि एक युवती भी हाथ में नंगी तलवार लिए सम्मेलन में शामिल हुई। क्या भाजपा सरकार को ये हथियारबंद प्रदर्शनकारी नहीं दिख रहे?
अब माफी नहीं चलेगी, करणी सेना ने दी सख्त चेतावनी
गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के मंच से क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने तीखा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ माफी से बात नहीं बनेगी। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान ने न केवल क्षत्रिय समाज, बल्कि पूरे सनातन धर्म को आहत किया है। ओकेंद्र राणा ने मांग की कि सांसद की राज्यसभा सदस्यता खत्म की जाए, उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और घायल कार्यकर्ताओं की ओर से एफआईआर की जाए। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो करणी सेना सांसद आवास की ओर कूच करेगी।
सम्मेलन में अव्यवस्था, मंच पर चढ़ने को मची होड़
गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान अव्यवस्था हावी रही। मंच पर चढ़ने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कई बार हालात बेकाबू होते नजर आए, क्योंकि समर्थकों में मंच पर पहुंचने की होड़ लगी रही।
हथियारों के साथ सम्मेलन में एंट्री, माहौल बना तनावपूर्ण
गढ़ी रामी में हो रहे रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ लगातार बढ़ रही है। युवा कार की छतों पर चढ़कर खुलेआम हथियार लहराते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचे। हाईवे पर इस तरह का प्रदर्शन देख माहौल तनावपूर्ण हो गया है, जबकि पुलिस की निगरानी बनी हुई है।
शाम 5 बजे तक अल्टीमेटम, करणी सेना ने दी चेतावनी
करणी सेना ने मंच से सरकार को खुला अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें शाम पांच बजे तक नहीं मानी गईं, तो वे कूच करेंगे। संगठन ने साफ कर दिया है कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।
अखिलेश यादव को धमकी, युवक का वीडियो वायरल
आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली के दौरान एक युवक का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में युवक ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी। उसका कहना था कि भारत अपने पूर्वजों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
गढ़ी रामी की ओर भीड़ का रुख, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
गढ़ी रामी में लगातार भीड़ जुट रही है, जिससे माहौल में तनाव बढ़ता जा रहा है। हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस ने शहर में सख्त पहरा लगा दिया है। एत्मादपुर के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी को भी गढ़ी रामी की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।
करणी सेना सम्मेलन से पहले सपा नेताओं की नजरबंदी
करणी सेना के सम्मेलन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सपा नेताओं को नजरबंद कर दिया। पिनाहट के भदरौली स्थित सपा कार्यालय पर सुबह ही पुलिस ने दबिश दी और सपा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को निगरानी में ले लिया।
एमजी रोड पर पूरी तरह से बंद किया गया रास्ता
करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों की रैली के चलते एमजी रोड पर सांसद आवास के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। बैरिकेडिंग के साथ-साथ बड़े वाहनों का उपयोग कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया। भगवान टॉकीज चौराहे पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर भी तैनात किए गए हैं। यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया, जब करणी सेना के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर सपा सांसद के आवास तक पहुंच गए थे।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी की उपस्थिति, समर्थकों का उमड़ा समर्थन
गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शीला सुखदेव गोगामेड़ी भी पहुंची हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। शीला सुखदेव गोगामेड़ी, जो करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं, अपने पति की हत्या के बाद इस सम्मेलन में शिरकत कर रही हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और अब उनकी पत्नी इस कार्यक्रम में उनकी याद में शामिल हुईं।
राणा सांगा के सम्मान में जोशपूर्ण रैली, युवाओं ने सड़कें सजाईं
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं का आगरा में पहुंचना जारी है। जगह-जगह युवाओं ने केसरिया झंडे लहराते हुए वाहनों से यात्रा की। हाईवे पर बड़ी संख्या में ऐसे वाहन गुजरते हुए दिखे। राणा सांगा के सम्मान में कार्यकर्ता “राणा सांगा अमर रहे” के नारे लगाते हुए सर्व समाज मैदान की ओर बढ़ रहे हैं। युवाओं में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला।
हेलीकाॅप्टर से सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष, समर्थकों का उमड़ा समर्थन
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आना जारी है। इस दौरान करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकाॅप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे, जो इस कार्यक्रम में उनके समर्थन में जोश से भरे हुए थे।
डीसीपी की अगुवाई में फ्लैग मार्च, सुरक्षा को और पुख्ता किया गया
जहां एक ओर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ बढ़ रही है, वहीं पुलिस ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की सुरक्षा को और मजबूत किया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि एमजी रोड पर स्थित सपा सांसद का आवास पूरी तरह सुरक्षित रहे।
संगठन का शक्ति प्रदर्शन, सम्मेलन स्थल पर डंडे और हथियार
आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में युवा डंडे और हथियार लेकर पहुंचे। सम्मेलन स्थल पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बावजूद युवाओं ने खुलेआम हथियार लहराए। करणी सेना ने अपने कार्यकर्ताओं से एक डंडा-एक झंडा के साथ सम्मेलन में भाग लेने की अपील की थी, और कार्यकर्ताओं ने इस आह्वान का पालन करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।
राणा सांगा के सम्मान में जोशपूर्ण रैली, युवाओं ने सड़कें सजाईं
राणा सांगा के सम्मान में आगरा में करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों के कार्यकर्ताओं की रैली जारी है। युवाओं ने सड़कों पर केसरिया झंडे लहराते हुए वाहन निकाले, और हाईवे से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हुए देखे गए। कार्यकर्ता “राणा सांगा अमर रहे” के नारे लगाते हुए सर्व समाज मैदान की ओर बढ़ रहे हैं, जो उत्साह और जोश से भरा हुआ है।
उग्र प्रदर्शन, तलवार-डंडों से पुलिस को घेरा
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के “गद्दार” कहने वाले बयान के विरोध में करणी सेना ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तलवारें और डंडे लेकर पुलिस को घेर लिया, जिससे स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को आयोजन स्थल से हटना पड़ा और सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।
एमजी रोड पर फ्लैग मार्च, सांसद आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
गढ़ी रामी में स्वाभिमान सम्मेलन की भीड़ के बीच पुलिस ने सपा सांसद के आवास की सुरक्षा और मजबूत कर दी है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया।
यहां बता दें कि एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास स्थित है।
हमले का आरोपी ओकेंद्र राणा रैली में पहुंचा
आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा की मौजूदगी रही।
राणा 26 मार्च को सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है, इसके बावजूद वह रैली में खुलेआम शामिल हुआ।
घायल युवाओं को मंच पर बुलाया गया, डंडे-तलवार-बंदूक लेकर पहुंचे युवा
करणी सेना के स्वाभिमान सम्मेलन में 26 मार्च को प्रदर्शन के दौरान घायल हुए युवाओं को मंच पर सम्मानपूर्वक बुलाया गया।
रैली में युवाओं को डंडा लाने की पहले से सलाह दी गई थी, जिसके चलते हजारों युवा लाठी-डंडे लेकर पहुंचे।
कई युवा बंदूक और तलवार भी साथ लाए, यहां तक कि एक युवती भी हाथ में तलवार लेकर सम्मेलन में शामिल हुई।
हथियार-लाठी लेकर पहुंचे युवा
करणी सेना की स्वाभिमान रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
कई युवाओं के हाथों में लाठी-डंडे दिखाई दिए।
एक युवक बंदूक लहराते हुए गाड़ी से उतरता नजर आया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
आवागमन बाधित, बुलडोजर जब्त, दुकानें बंद
पुलिस ने हाईवे की सभी दुकानें बंद करा दी हैं।
कोई भी बुलडोजर या जेसीबी आयोजन में न घुस सके, इसके लिए उन्हें पहले ही जब्त कर लिया गया।
ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और सादा कपड़ों में पुलिस व खुफिया एजेंसियों के जवान भी तैनात हैं।
रैली में उमड़ी भीड़, मंच तक पहुंचने में मुश्किल
गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर आयोजित Rakt Swabhimaan rally में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
हाथों में तलवार, बंदूकें और झंडे लिए युवाओं का हुजूम देखने को मिला।
भीड़ इतनी ज्यादा है कि मंच तक पहुंचने में स्वयं शेर सिंह राणा को भी परेशानी हुई।
पंडाल पूरी तरह खचाखच भर गया है, और अब लोग खेतों में खड़े होकर आयोजन देख रहे हैं।
Agra, Uttar Pradesh: Shree Rajput Karni Sena National President Mahipal Singh Makrana on Rakt Swabhiman Sammelan says, "The entire nation’s Kshatriya community is gathering here today to celebrate the birth anniversary of Rana Sanga. We will show the entire country that the DNA… pic.twitter.com/i40FbjoUp3
— IANS (@ians_india) April 12, 2025
सुरक्षा के इंतजाम, पुलिस अलर्ट मोड में
पुलिस प्रशासन ने पूरे आयोजन स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
एक कंपनी RAF, आठ कंपनी PAC और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
ड्रोन से निगरानी की जा रही है, साथ ही सादा कपड़ों में खुफिया एजेंसियों के जवान भी मौजूद हैं।
1300 लोगों को पहले ही नोटिस थमा दिए गए थे, ताकि किसी प्रकार की हिंसा न हो।
कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर युवा हुए आक्रोशित
रामजीलाल सुमन को लेकर पुलिस के सामने जमकर की नारेबाजी
पुलिस के सामने क्षत्रियों ने तलवार और डंडे लहराए
कार्यक्रम स्थल से पुलिस आक्रोशित भीड़ को देखकर हुई बापिस
एडिशनल कमिश्नर के साथ पहुंचे थे अधिकारी
आगरा के… pic.twitter.com/NtwUtoSi5e
— News1India (@News1IndiaTweet) April 12, 2025
सपा सांसद के घर पर सख्त पहरा
राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी देने वाले सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
करणी सेना के समर्थकों ने पहले भी उनके आवास पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।
अब पुलिस ने उनके घर से लेकर आयोजन स्थल तक के रूट को सील कर दिया है।
सात थानों की पुलिस उस पूरे रूट पर निगरानी में तैनात है।
#WATCH | Karni Sena announced a protest against Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman in Agra today – the birth anniversary of Rana Sanga, against the SP's leader's remarks about Rana Sanga in parliament.
Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman says, "Many 'Karni Sena' are roaming… pic.twitter.com/t8Jihn0bBt
— ANI (@ANI) April 12, 2025
आवागमन बाधित, बुलडोजर जब्त, दुकानें बंद
पुलिस ने हाईवे की सभी दुकानें बंद करा दी हैं।
कोई भी बुलडोजर या जेसीबी आयोजन में न घुस सके, इसके लिए उन्हें पहले ही जब्त कर लिया गया।
पार्किंग क्षेत्र वाहन से भर चुका है, और कई वाहन एक्सप्रेसवे कट से गांव तक जाम की स्थिति बना रहे हैं।
कई जिलों से पहुंचे क्षत्रिय
आगरा के अलावा मथुरा, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़ और फिरोजाबाद से लोग पहुंचे हैं।
पंडाल की क्षमता खत्म होने के बाद लोग खुले आसमान के नीचे रैली में शामिल हो रहे हैं।
राणा सांगा पर टिप्पणी से उपजे आक्रोश को लेकर आयोजन में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
निगरानी और इंतजाम
Rakt Swabhimaan rally आयोजन में पानी के टैंकर, भोजन वितरण और स्वयंसेवकों की टोली तैनात की गई है।
हालांकि अव्यवस्थाएं भी नजर आ रही हैं, जिससे पुलिस प्रशासन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति पर पूरी तरह नजर रखने के लिए अब वरिष्ठ अफसर भी मौके पर डटे हुए हैं।