आगरा: एक कहावत हम सभी ने सुनी है कि डॉक्टर धरती पर दूसरा भगवान होता है। ऐसा ही दृश्य आगरा के एत्मादपुर में देखने को मिला। जब एक महिला डॉक्टर ने नवजात शिशु को अपने मुंह से सांस देकर एक बच्ची की जान बचा ली। आपको बतादें कि ये बच्ची जन्म के बाद सांस नहीं ले पा रही थी, जिसके बाद डॉक्टर सुरेखा अपने मुंह से नवजात को तब-तक सांस देती रही जब तक उसको नई जिंदगी नहीं दे दी। डॉ सुरेखा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धुएं की तरह वायरल हो रहा है।
दरअसल, एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुशबू नाम की एक महिला ने एक नवजात को जन्म दिया था, लेकिन उस बच्ची के धरती पर जन्म लेते ही उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद डॉ. सुरेखा ने बिना समय गंवाए तुरंत ही बच्चे को मशीन से ऑक्सीजन देने की कोशिश की, लेकिन उनके इस प्रयास से कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा। वहीं दूसरी तरफ बेहोश मां अपने बच्चे को सही सलामत देखने के लिए भगवन से दुआ करती रही। नवजात जब मशीन के जरिए भी सांस नहीं ले पाया तो डॉ. सुरेखा ने बिना कोई देरी किए उसे अपने मुंह से सांस देना शुरू कर दिया। उन्हें ऐसे देखकर उनका स्टाफ से लेकर पूरा अस्पताल उनकी इस कोशिश की तारीफ करता दिखा। आपको बतादें कि उस महिला डॉक्टर का ये अजीब ओ गरीब प्रयास रंग लाया और इस र्स को वहां मौजूद लोगों ने उस नर्स को भगवन तक का दर्ज़ा दे डाला। डॉ. सुरेखा खून से लथपथ नवजात को मुंह से सांस देने लगी साथ ही सीने पर लगातार पम्पिंग करती रही। उनकी कोशिशें बेकार नहीं गईं और वो बेजान बच्चे में जान फूंकने में सफल रहीं।
निशांत दीक्षित