Cricketer Rajesh Banik : भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद अहम है — हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेगी। लेकिन इस ऐतिहासिक दिन से पहले भारतीय क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर राजेश बानिक का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।
40 वर्षीय राजेश बानिक भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके थे और उन्होंने इरफान पठान, अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों के साथ भी खेला था। उनकी मौत पश्चिम त्रिपुरा के आनंदनगर इलाके में एक सड़क हादसे में हुई। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अगरतला के जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
दुखद घटना से क्रिकेट जगत में शोक की लहर
इस दुखद घटना से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुब्रत डे ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह बेहद दर्दनाक है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और अंडर-16 टीम के चयनकर्ता को खो दिया। राजेश न केवल एक शानदार ऑलराउंडर थे, बल्कि उनमें उभरते खिलाड़ियों को पहचानने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा।”
यह भी पढ़ें : कुल्लू से आई प्रलय की चैतावनी, आयोजित देव संसद में हुआ…
राजेश बानिक का घरेलू क्रिकेट करियर भी खासा उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 1469 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वहीं, 24 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 378 रन और 8 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 18 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 203 रन दर्ज हैं। उनका आखिरी मैच वर्ष 2018 में ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला गया था। उनके असमय निधन से न सिर्फ त्रिपुरा क्रिकेट, बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट परिवार ने एक समर्पित खिलाड़ी और मार्गदर्शक को खो दिया है।
