Ahmedabad Blast Case 2008: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में 77 में से 10 आरोपी रिहा

अहमदाबाद : गुजरात की एक अदालत ने अहमदाबाद सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में मंगलवार 10 आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत ने पिछले साल सितंबर में सुनवाई पूरी की थी। दिसंबर 2009 में शुरू हुए लंबे मुकदमे में 1,100 गवाहों से पूछताछ की गई थी। इस केस में अब तक कुल 49 आरोपियों को दोषी ठहराया गया और 28 को बरी किया गया है। यह मामला 2008 से चल रहा है।

26 जुलाई 2008 में 70 मिनट में 21 बम ब्लास्ट हुए थे जिसने पूरे अहमदाबाद को हिला कर रख दिया था। इस धमाके में 56 लोगो की मौत हुई और 200 से अधिक लोग घायल हो चुके थे। यह मामला करीब 2008 से ही चल रहा है और 80 आरोपियों पर करवाई की गई है। 2009 में ट्रायल तब शुरू हुए जब करीब 35 केसों को मिलाकर एक बड़ा केस बनाया गया। अहमदाबाद में ब्लास्ट वाली लोकेशन में और सूरत में जहां पुलिस को बम मिले, वहां FIR दर्ज कराई गई।

(उज्जवल चौधरी)

Exit mobile version