Gurugram News: इस हॉस्पिटल में हैरतअंगेज वारदात, वेंटीलेटर पर थी युवती और दरिंदों ने लूट ली आबरू

हॉस्पिटल के वेंटीलेटर पर युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, पीड़िता एयरहोस्टेस है और एक माह के लिए गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। गुरुग्राम में हैरतअंगेज वारदात सामने आई है। यहां के सदर थानाक्षेत्र स्थित एक नामी हॉस्पिटल पर इलाल के लिए एयरहोस्टेस एडमिट थी। युवती वेंटीलेटर पर थी, तभी दरिंदों ने उसकी आबरू लूट ली। जब वह होश में आई तो घटना की जानकारी अपने पति को पति। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित बंगाल की रहने वाली है और सेक्टर-15 में रूकी हुई थी। दरबारीपुर के पास उसकी एक माह की ट्रेनिंग चल रही थी।
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली युवती एक कंपनी में एयर होस्टेस हैं। युवती दरबारीपुर में एक माह की ट्रेनिंग की लिए आई हुई थी। वह सेक्टर 15 स्थित होटल पर ठहरी हुई थी। जहां पर पांच अप्रैल को 11 बजे वह स्वीमिंग पूल में डूब गई थीं। जिस इलाज के लिए एक नामी हॉस्पिटल पर भर्ती करवाया गया था।

युवती का आरोप है कि वह बेहोश थी, तभी 6 अपैल को उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती ने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। 14 अप्रैल को पति ने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शिकायत में युवती ने बताया कि वह एक एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस हैं। वह कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थीं और एक होटल में रुकी हुई थीं। होटल में ठहरने के दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

पांच अप्रैल को उसके पति ने पीड़िता को इलाज के लिए गुरुग्राम में ही एक नामी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बीते रविवार को उसे उक्त निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि इलाज के दौरान छह अप्रैल को वह वेंटिलेटर पर थी। इसी दौरान निजी अस्पताल के किसी स्टॉफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उस समय वेंटिलेटर पर होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पाई और बहुत डरी हुई थी। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह घटना के समय बेहोशी की हालत में थी और दो नर्स भी उसके आसपास थी।

डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने अपने पति को अस्पताल में इलाज के दौरान उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। लीगल एडवाइजर के समक्ष पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर थाना सदर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम हॉस्पिटल भी पहुंची और सीसीटीवी कंखागे। वारदात की जानकारी मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Exit mobile version