Ajay Devgn: शादी में पहुंचे अजय, मौजूद लोग हंसने लगे, कैसे बेटा और बेटी की शादी हो सकती है?

आज हम आपको एक दिलचस्प मामला बताने जा रहे है जिसे सुन कर आपको भी हसी आ जाएगी। बात ये है कि इशिता दत्ता जिन्होंने फिल्म ‘दृश्यम’ और अब ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया है। उन्होंने ऐसी एक बात बताई है जो बेहद ही दिलचस्प है।

बेटे-बेटी की शादी में पहुंचे अजय

सुनिए तो अजय देवगन जब पांच साल पहले वत्सल सेठ और अभिनेत्री इशिता दत्ता की शादी पहुंचे तो क्या हुआ था पहले तो बता दे वत्सल सेठ कौन है वो है फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ में बने अजय देवगन के बेटे।इस दिन का इशिता दत्ता बताती है कि ‘मेरी शादी में अजय देवगन सर वर पक्ष की तरफ से आये थे।

कैसे बेटा और बेटी की शादी हो सकती है?

शादी में वो आए और लोगों से मिले। लेकिन, अचानक अजय सर को मस्ती सूझी। और वो बोले, वत्सल मेरा बेटा और इशिता बेटी है मेरी । अजय सर की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगे। क्योंकि कैसे बेटा और बेटी की शादी हो सकती है? लोग आजकल मेरी और वत्सल सेठ पर लोग मीम्स वायरल कर रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि मिलिए अजय देवगन की बेटा और बेटी से।’है ना ये बड़ा ही दिलचस्प किस्सा?

Exit mobile version