बेटे युग के साथ लालबाग में Ajay Devgn ने लिया, बप्पा का आशीर्वाद

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है, जितना इस त्योहार को आम लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, उतना ही बॉलीवुड स्टार भी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CiK39Igq4aK/?utm_source=ig_web_copy_link

पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। बप्पा को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स में श्रद्धा का भाव भी देखने को मिल रहा है। कई सितारे बप्पा का घर में स्वागत कर चुके हैं, तो कई उनके दरबार में जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

Pic Credit @ viralbhayani Instagram

हाल ही में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn)  बेटे युग (Yug) के साथ लालबाग के राजा का दर्शन करने पहुंचे। अभिनेता के लालबाग के दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो को वायरल भयानी (Viralbhayani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वायरल होते क्लिप में अजय देवगन ब्लू एंड व्हाइट लुक में देखे जा सकते हैं वहीं उनके बेटे युग येलो एंड व्हाइट लुक में दिख रहे हैं। इस दौरान अजय के माथे पर श्रद्धा का टीका लगा हुआ भी दिखाई दे रहा है।

वायरल होते इस वीडियो पर अभिनेता के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा, ‘सिंघम’। बता दें कि इस वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अजय के चाहने वाले कमेंट करने के साथ-साथ हॉर्ट इमोजी भी भेज रहे हैं।

पता हो की इससे पहले एक्ट्रेस और अजय देवगन की वाइफ काजोल (Kajol) भी लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंची थी।

बात अगर अभिनेता के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, वह जल्द ही गोलमाल 5, भोला और मैदान जैसी फिल्मों में अभिनय करते नज़र आएंगे।

Exit mobile version