विधान परिषद के चुनाव से पहले लोकसभा स्पीकर ने अखिलेश यादव और आजम खान का इस्तीफा किया मंजूर

Akhilesh Yadav Resignation: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान का इस्तीफा मंजूर कर लिया. दोनों नेता 10 मार्च को संपन्न हुए यूपी के विधानसभा चुनाव में क्रमशः करहल और रामपुर से विधायक चुने गए हैं।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा. वह आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सपा के लोकसभा सदस्य हैं.

आजम खान रामपुर से बने रहेंगे विधायक
सके अलावा रामपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और इस बारे में उनका संदेश लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय को प्राप्त हो गया है. आजम खान ने हाल में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी।

अखिलेश यादव ने जब लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर इस्तीफा दिया तब उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी मौजूद थे. अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल को मात दी थी।

बीते दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 255, अपना दल को 12, निषाद पार्टी को 6, रालोद को 8, सपा को 111, सुभासपा को 6, बसपा को 1, कांग्रेस को 2, और जनसत्तादल लोकतांत्रिक को 2 सीटें मिली थीं।

Exit mobile version