Akshay Kumar ने Amarnath में बादल फटने की घटना पर जताया दुख

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार की शाम अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है और इस घटना में पीड़ित लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुःख हुआ। सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना।

गौरतलब है दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार की शाम पवित्र अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिसमें अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि करीब 65 तीर्थयात्री अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बाढ़ से दो दर्जन से अधिक टेंट और तीन लंगर बह गए हैं।

Exit mobile version