Atiq-Ashraf की हत्या का बदला लेगा अल-कायदा, 7 पन्नों की मैगजीन जारी कर दी धमकी

प्रयागराज: अतीक और अशरफ ह्त्या मामले में बड़ा मोड़ आया है। दरअसल, इस मामले में बड़ी आतंकी धमकी मिली है। अल-कायदा ने अतीक की हत्याकांड का बदला लेने की धमकी दी। आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की मैगजीन रिलीज़ की और कहा है कि वो इस हत्याकांड का बदला जरूर लेगा।

15 अप्रैल के दिन अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की सुरक्षा के बीच इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस हत्या के मुख्य आरोपी अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी है। इसके बाद जैसे ही अतीक और अशरफ ने मीडिया से बातचीत करना शुरू किया तो तीनों ने दोनों पर गोली चला दी। इसी दौरान दोनों भाई की खुलेआम हत्या कर दी गई।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version