Ali Fazal Richa Chadha Wedding: ऋचा चड्डा- अली फजल की शादी में हॉलीवुड के ये स्टार भी आएंगे नज़र

नई दिल्ली: 14 जून साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे (Fukrey) तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के सभी पात्रों (Characters) ने दमदार अभिनय किया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया था।

फिल्म के कुछ एक्टर के किए गए किरदार तो इतने प्रचलित हुए थे कि लोगों और स्कूल के बच्चों तक ने उनके फिल्मी नाम आपस में ही रख लिए थे। खैर ये तो हुई इस फिल्म की बात।

फुकरे से जुड़ा एक और किस्सा है जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान दो दिलों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी, जो बाद में जाकर प्यार में तबदील हो गई।

Image Source @ therichachadha Instagram

जी हां हम बात कर रहे हैं। ऋचा चड्डा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की। बॉलीवुड का ये जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। पता हो कि बॉलीवुड के इन दोनों स्टार्स की शादी दो बार पोस्टपोन हो चुकी है लेकिन अब मिली नई अपडेट के मुताबिक, ऋचा और अली की शादी की तारीख तय हो चुकी है। इतना ही नहीं इनकी शादी से जुड़ी सभी रस्मों की तारीख की डिटेल भी सामने आ गई हैं।

Image Source @ therichachadha Instagram

इन दोनों स्टार्स की शादी को लेकर ख़बरें ये भी आ रही हैं कि ऋचा और अली ने कुछ हॉलीवुड स्टार्स को भी इनविटेशन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों कपल ने हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) एक्ट्रेस ज्यूडी डेंच (Judi Dench) को वेडिंग इनविटेशन भेजा है।

Image Source @ therichachadha Instagram

आपको बता दें अभिनेता अली फजल ने कंधार  Kandahar फिल्म में जेरार्ड बटलर के साथ काम किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा 15 सितंबर साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल में ज्यूडी डेंच के साथ भी अली फजल अभिनय करते नज़र आए थे।

Image Source @ therichachadha Instagram

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में जल्द ही ऋचा और अली की शादी का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने वाला है। 6 अक्टूबर को ये जोड़ा हमेशा के लिए एक दूसरे का हो जाएगा।

Exit mobile version