आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बन रही यह फिल्म, YRF Spy Universe का अहम हिस्सा मानी जा रही है। फिल्म में आलिया एक स्पाई एजेंट के दमदार किरदार में नजर आएंगी, जबकि शरवरी वाघ भी इस मिशन का हिस्सा होंगी। पहले मेकर्स ने अक्टूबर 2024 में घोषणा की थी कि ‘अल्फा’ 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
हालांकि अब दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस पर मेकर्स अतिरिक्त समय लेकर काम करना चाहते हैं, ताकि इसे विजुअली और भी भव्य बनाया जा सके।
दरअसल, फिल्म के VFX पर काम अभी जारी है। मेकर्स चाहते हैं कि इसे बड़े स्तर पर सिनेमैटिक और विजुअली शानदार बनाया जाए। इसी कारण फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है।
इस बारे में YRF के प्रवक्ता ने कहा, “फिल्म ‘अल्फा’ हमारे लिए बेहद खास फिल्म है। हम इसे जितना संभव हो सके, भव्य सिनेमाई अंदाज़ में पेश करना चाहते हैं। हमें महसूस हुआ कि VFX में पहले से ज्यादा समय लगेगा, और हम किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते। हमारा मकसद दर्शकों को ऐसा सिनेमाई अनुभव देना है, जिसे वे लंबे समय तक याद रखें।”
‘अल्फा’ में आलिया और शरवरी दोनों ही जासूसों के किरदार में नजर आएंगी। इनके साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म उस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज़, ऋतिक रोशन की ‘वॉर’, और शाहरुख खान की ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। ‘अल्फा’ के जरिए अब आलिया और शरवरी इस यूनिवर्स में नई एजेंट्स के रूप में एंट्री करने जा रही हैं।
