Aligarh: AMU कॉलेज में 12वी क्लास की छात्रा का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वूमेंस कॉलेज में एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है। जहां अब्दुल्ला के हॉस्टल में आज यानी सोमवार को एक छात्रा का होस्टल में पंखे पर लटका शव मिलने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर स्कूल प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।फॉरेंसिक टीम और पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

बीते काफी दिनों से बीमार चल रही थी छात्रा

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा जनपद बिजनौर की रहने वाली है। और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वूमेंस कॉलेज में 12 वी क्लास की छात्रा हैं। और वह बीते काफी दिनों से बीमार चल रही थी। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी हैं।

शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

घटना की जानकारी होने पर एएमयू के वीसी समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, और पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

Exit mobile version