Alipur Wall Collapse: दिवार गिरने के मामले में ठेकेदार समेत साइट हुए गिरफ्तार, मालिक फरार

Alipur Wall Collapse: शुक्रवार को दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार सिकंदर दास और साइट सुपरवाइजर सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन का मालिक शक्ति सिंह फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अभी तक वह गिरफ्तार नहीं हो पाया है.

आपको बता दे कि, अलीपुर के बकौली गांव के शुक्रवार को 15 फीट ऊंची दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि आठ मजदूर घायल हो गए थे. इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा उस वक्त हुआ, जब निर्माणाधीन गोदाम की दीवार के नजदीक नींव खुदाई का काम हो रहा था.

हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बचाव टीम ने मजदूरों और स्थानीय निवासियों की मदद से 13 लोगों को बाहर निकाला. सभी को नजदीकी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से पांच मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

शुरुआती जांच में पता चला है कि बकौली गांव में चौहान धर्मकांटा के पास एक गोदाम का निर्माण हो रहा है. इसकी 100 फीट लंबी और 15 फीट ऊंची दीवार तैयार कर ली गई थी. इसी के बगल शुक्रवार दूसरा गोदाम बनाने के लिए जेसीबी से नींव की खुदाई का काम चल रहा था. करीब 20 मजदूर मौके पर थे.

मलबे से निकाले गए मजूदरों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें से चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल आठ में से दो की हालत गंभीर बनी हुई थी. दोनों को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

Exit mobile version