Ujjain: उज्जैन में दरिंदगी की सारी हदें पार, ड्राइवर समेत 4 की गिरफ्तारी

उज्जैन में दरिंदगी की सारी हदें पार, ड्राइवर समेत 4 की गिरफ्तारी photo

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर 12 साल की एक बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है. इस मामले में अब तक एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में 38 वर्षीय ऑटो ड्राइवर और उसके 3 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऑटो से मिले खून के धब्बे

इस पूरे मामले में अगर पुलिस की माने तो बच्ची उज्जैन के जीवनखेड़ी इलाके में ऑटो में बैठी थी. ये बात सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला है. दरअसल आरोप के ऑटो से खून के धब्बे मिले हैं. अब वाहन की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. पुलिस ऑटो चालक और उसके तीन अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

8 किमी तक के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बता दें कि ऑटो चालक के साथ जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनकी पहचान को अभी उजागर नहीं किया गया है. पुलिस पूरे 8 किमी तक के घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. यहां पर पीड़िता गुहार लोगों को मदद की गुहार लगाते हुए पैदल चली थी. इस दरिंदगी में दो ऑटो ड्राइवर के शामिल होने के सबूत मिल रहे हैं, जिसमें एक का नाम राकेश है, जिसकी गिरफ्तारी की जा चुकी है.

यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल

पीड़िता के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट

बता दें कि उज्जैन में बलात्कार का शिकार हुए बच्ची की हालत इतनी खराब थी, कि उसका सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स ने ऑपरेशन किया. दरअसल पीड़िता के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें पाई गई थी. इसको मंगलवार को इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में भेजा गया था.

Exit mobile version